Register for Admission & Scholarship in ALLEN Classroom Courses Online Courses

नीट-यूजी, 2021 में बृजेश माहेश्वरी सर द्वारा संभावित कटऑफ के लिये देखिये एलन का ट्रेंडिंग का नंबर वन यू-ट्यब विडियो

प्रिय विद्यार्थियों,
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री बृजेश माहेश्वरी ने नीट-यूजी,2021 के 15 लाख से अधिक मेडिकल परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों की शंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से यू-ट्यूब पर एक उपयोगी विडियो जारी किया है, जिसमें अधिकृत ‘आंसर की’ देखने के बाद प्राप्तांकों के आधार पर संभावित रैंक एवं कटऑफ की जानकारी दी गई है।

इस महत्वपूर्ण विडियो से विद्यार्थियों को देश के शीर्ष 25 मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट के लिये संभावित कटऑफ की जानकारी मिल सकेगी। नीट-यूजी,2021 रिजल्ट घोषित होने पर विद्यार्थी प्राप्ताकों एवं रैंक के आधार पर स्वयं यह आंकलन कर सकेंगे कि उन्हे सेंट्रल एवं स्टेट काउंसलिंग के दौरान कौनसे प्रमुख मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है। अब तक 1लाख 83 हजार मेडिकल विद्यार्थी इस विडियो से जुड़ चुके हैं।

Watch BM Sir NEET Marks Vs Rank Prediction Video

यहाँ पर नीचे दिए गए यू-ट्यूब विडियो को देख कर आप अपने कॅरिअर के बारे में स्वविवेक से निर्णय ले सकेंगे। नीट, 2021 में सफलता की कामनाओं के साथ एलन परिवार आपके साथ है।